Phonepe Transaction Limit: खुद से चेक करे फोन पे का Transaction Limit,जानें कैसे ?

By bisindia editorteam

Published on:

Phonepe Daily Transaction Limit: क्या आप भी अपने – अपने डिजिटल पेमेंट्स के लिए Phone Pay App का इस्तेमाल करते है तो हम, आपसे पूछना चाहते है कि, क्या आपको बता है कि, आपके Phonepe Daily Transaction Limit क्या है? यदी नहीं पता तो हम आपको इस आर्टिकल में, विस्तार से बतायेगे कि, Phonepe Daily Transaction Limit क्या होती है?

Phonepe Daily Transaction Limit के साथ ही साथ हम आपको एप्प को डाउनलोड एंव इंस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बतायेगे ताकि आप इस पेमेंट एप्प को आसानी से डाउनलोड एंव इंस्टॉल करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Phonepe Daily Transaction Limit

फ़ोन पे हमारे देश का पहला और बड़ा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म है। फ़ोन पे एप के जरिये नागरिक बिना बैंक जाएँ और बिना नेट बैंकिंग के फ़ोन पे UPI के माध्यम से किसी के भी खाते में ऑनलाइन माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। बता दें, फ़ोन पे में पैसे ट्रांसफर आप घर के काम करते-करते भी भेज सकते है। इसके लिए आपको कही भी इधर-उधर कस्टमर सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ़ोन पे एप के जरिये पैसे भेजने के लिए आपको केवल फ़ोन पे एप को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को पैसे भेज सकेंगे।

इसके अलावा आपको बता देते है, यदि आप फ़ोन पे से कोई भी ट्रांसेक्शन करते है तो आपको इससे कई तरह के वॉचर्स और पॉइंट्स भी मिलते है। वॉचर्स और पॉइंट्स मिलने पर आप किसी भी शॉपिंग पर डिस्काउंट ले सकते है। फ़ोन पे के जरिए ट्रांसेक्शन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत होना जरुरी है।

Required Eligibility To Register On Phone Pay App?

  • You are 18 years of age or older;
  • You are capable of entering into a contract /legally binding agreement;
  • You have the right, authority and capability to enter into this Agreement abiding by all the
  • provisions of the “terms of use” of PhonePe Services.
  • You are not barred or otherwise legally prohibited from accessing or using services of PhonePe or PhonePe Entities under the laws of India.
  • You are not impersonating any person or entity, or falsely stating your age or affiliation with any person or entity. PhonePe and PhonePe Entities shall reserve the right to terminate your contract to use PhonePe Platform in case of any incorrect representation of the above-mentioned conditions.
  • The mandatory information and Officially valid document(s) “OVD”/ document details mentioned by you are true & correct and belong to You आदि।

How to Download & Install Phonepe Daily Transaction Limit?

आप सभी युवा जो कि, अपने – अपने स्मार्टफोन्स मे, फोन पे एप्प को डाउनलोड एंव इंस्टॉल करना चाहते है उन्हें इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Phonepe एप्प को डाउनलोड एंव इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store मे जाना होगा।
  • यहां पर आने के बाद आपको Phonepe एप्प को टाईप करके सर्च करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प खुलकर आ जायेगा।
  • अन्त मे, आपको Install के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह एप्प आपके स्मार्टफोन मे इंस्टॉल हो जायेगा जिसे आपको इस्तेमाल कर सकते है।

Phonepe Daily Transaction Limit Kaise Check Kare?

आप सभी फोन पे एप्प यूजर्स जो कि, अपने – अपने Phonepe Daily Transaction Limit को चेक करना चाहते है तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन मे Phone Pay App को ओपन करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलेगा।
  • अब आपको डैशबोर्ड पर अपने Profile Icon के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी प्रोफाईल खुल जायेगा।
  • अब आपको यहां पर सबसे नीचे आना होगा जहां पर आपको इस प्रकार का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब यहां पर आपको About Phone Pay का ऑप्शन मिलेगा जैसा कि, आप ऊपर तस्वीर मे देख सकते है और इसी विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नाय पेज खुलेगा।
  • अन्त, ऊपर दिये तस्वीर में Phonepe Daily Transaction Limit को चेक कर सकते है आदि।

(FAQs)? Phonepe Daily Transaction Limit

✅फोन पर की 1 दिन की लिमिट कितनी होती है?

PhonePe ने दैनिक UPI लेनदेन की सीमा 1,00,000 रुपये निर्धारित की है। हालांकि, सीमा बैंक से बैंक में भिन्न हो सकती है। इसके साथ ही, एक व्यक्ति बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर PhonePe UPI के माध्यम से प्रति दिन अधिकतम 10 या 20 लेनदेन कर सकता है।

✅फोन पे पर लिमिट कैसे बढ़ाए?

अगर फोन पे के रोज के लेनदेन की सीमा (Daily transaction limit) को बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया हैं तो ऐसे मे फोन पे के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर के बात कर सकते हैं, और उनसे फोन पे की transaction limit के बारे मे बात करके लेनदेन की सीमा (Daily transaction limit) को बढ़ा सकते हैं।

✅पे फोन से 1 दिन में कितना ट्रांजैक्शन हो सकता है?

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, एक व्यक्ति एक दिन के दौरान ​1 लाख रुपये UPI से ट्रांसफर कर सकते हैं. गूगल पे, Paytm और PhonePe का इस्तेमाल ज्यादातर लोग यूपीआई ट्रांसफर के लिए कर रहे हैं.

✅फोन पर कैशबैक कैसे मिलता है?

Cashback प्राप्त करने के लिए आपको Valid transactions करना होगा जैसे की Bill Payments, Recharges और पैसे भेजना। Users यदि पहले से की PhonePe का इस्तमाल किया हो तब उन्हें ये cashback नहीं मिलता है। ये offer आपको 100% cashback प्रदान करता है upto a maximum ₹100 तक की।

Leave a Comment