Free Training under PMKVY Scheme: फ्री ट्रैनिंग के साथ पाये नौकरी के सुनहरे अवसर, जाने पूरी प्रक्रिया

By bisindia editorteam

Published on:

आप सभी 10वीं एंव 12वीं पास युवाओं को हम, अपने इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से आपको FREE Training under PMKVY Scheme के तहत शुरु किये गये PMKVY 4.0 ऑनलाइन पंजीकरण 2023 के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Free Training PMKVY Eligibility Documents apply और PMKVY 4.0 Online Registration के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

Free Training under PMKVY Scheme

(National Skill Development Corporation, NSDC) द्वारा चलाई या लागू की जाने वाली इस योजना की शुरुआत 2015 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर की थी। इसके लिए एक अलग मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय बनाया गया है, जो इसका नोडल मंत्रालय भी है। इसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं और ऐसे युवाओं को जिन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है, 40 अलग-अलग क्षेत्रों में उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है। इनमें से कुछ क्षेत्र फर्नीचर, चमड़ा, लाइटिंग और फिटिंग, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण और हार्डवेयर में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं।

Free Training under PMKVY Scheme Highlights

Name of the Article Free Training under PMKVY Scheme
Type of Article Sarkari Yojana
Who Can Apply Each One of You Can Apply
Mode of Application Online
Subject of Article प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Charges of Application Free
Courses Charges Free
Official Website http://www.pmkvyofficial.org/

Free Training under PMKVY Scheme आकर्षक लाभ एंव विशेषतायें क्या है

  • Free Training under PMKVY Scheme के तहत देश के सभी बेरोजगार युवक – युवतियों का कौशल प्रशिक्षण करके उनका स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत आप सभी युवाओं को आपके मन – पसंद क्षेत्र अर्थात कार्य की फ्री ट्रैनिंग दी जायेगी।
  • ट्रैनिंग के बाद आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा जिसकी मदद से आप आसानी से बाजार मे जाकर मनचारी नौकरी कर सकत हैं।
  • साथ ही साथ आपको कोर्स के पूरा होने पर Placement Facility भी दी जायेगी अर्थात् कोर्स पूरा करने के साथ ही साथ आपको हाथो – हाथ नौकरी भी देने का प्रयास किया जायेगा।
  • PMKVY Yojana के तहत ना केवल आपका सामाजिक एंव आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा बल्कि
    अन्त मे आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी किया जायेगा आदि।

Required Eligibility For Free Training under PMKVY Scheme

  • सभी आवेदक कम से कम 10वीं एंव 12वीं कक्षा पास होने चाहिए।
  • आवेदको की आयु 18 साल होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता वर्तमान समय मे बेरोजगार होना चाहिए।
  • परिवार को कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए आदि।

Required Documents For PMKVY 4.0 Online Registration 2023?

पी.एम कौशल विकास योजना के तहत अपना – अपना पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ Free Training PMKVY Documents की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र
  • चालू मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि

How to Apply Online In Free Training under PMKVY Scheme

  • FREE Training under PMKVY Scheme अर्थात् PMKVY 4.0 Online Registration 2023 करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम – पेज पर आना होगा।
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Click Here for Registration का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Google Registration Form खुल जायेगा।
  • अब आपको इस रजिस्ट्रैशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

PMKVY 4.0 Online Registration

(FAQs)? Free Training under PMKVY Scheme

✅What is the cost of PMKVY training?

The Base Cost per candidate for different Sectors will be as under: i) Rs. 40.50/- per hour of training for trades/sectors listed in Category I of SCHEDULE-II.

✅What are the courses in PMKVY 4.0 2023?

The programme will also include cutting-edge courses for Industry 4.0 like soft skills, coding, AI, robotics, mechatronics, IOT, 3D printing, and drones. Up to 30 Skill Developed in India International Centers from various States are included in this programme to prepare young people for possibilities abroad.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment