Google Career Certificate Courses 2023: अब मन पसंद सब्जेक्ट मे करें गूगल करियर सर्टिफिकेट कोर्स और पायें मनचाही नौकरी, बिना देरी ऐसे करे रजिस्ट्रैशन

By bisindia editorteam

Published on:

क्या आप भी साईबर सिक्योरिटी, बिजनैस इंटेलिजेन्स, Adance Data Analytics & Data Analytics जैस गूगल करियर सर्टिफिकेट कोर्सेज को करके करियर बनाना चाहेत है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से Google Career Certificate Apply के बारे में बतायेगे। यहां पर हम, आपको बता दें कि, Google Career Certificate Courses 2023 हेतु अपना – अपना पंजीकरण करने के लिए आप सभी को Online Registration  Process को अपनाना होगा जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम, आपको पूरे प्रोसेस की विस्तृत जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस प्रोेसेस को फॉलो करके मनचाहे सब्जेक्ट मे गूगल करियर सर्टिफिकेट कोर्स कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Google Career Certificate Courses 2023

ऐसे में इन्ही समस्याओं के निवारण के लिए दुनिया की बड़ी कम्पनियों में से एक कम्पनी Google ने अपनी ओर से युवाओं और शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए Online courses जारी किये है. जिसकी मदद से वे लोग इस course से कुछ जरुरी स्किल्स सिख कर चीजों मे मास्टर कर सकते है और हर कंपनी के लिए योग्य बन सकते है. और हां आपको यह भी बता दे कि Google की ओर से यह courses बिल्कुल free में उपलब्ध करवाए जा रहे है. इसी के साथ-साथ courses कर लेने के वह Google उन्हें certificate भी देता है. तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ courses के बारे में.

Google Career Certificate Courses 2023 Highlights

Name of the Body Google
Name of the Article Google Career Certificate Courses 2023
Type of Article Online Free Courses
Who Can Enroll For These Courses? Each One of You
Charges of Courses Free
Certificate Charges Free
Detailed Online Registration Process Google Career Certificate  Please Read The Article Completely.

How to Apply Online For Google Career Certificate Courses 2023

  • Google Career Certificate Courses 2023 हेतु अपना रजिस्ट्रैशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा।
  • अब यहां पर आपको गूगल करियर सर्टिफिकेट कोर्सेज के कई विकल्प मिलेगे।
  • अब यहां पर आपको अपने मन पसंद गूगल करियर सर्टिफिकेट कोर्सेज में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा और उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको Sign up on Coursera का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  • अब यहां पर आपको Enroll For Free का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके समने इसका एक नया पेज खुलेगा।
  • अब यहां पर आपको अपना नया रजिस्ट्रैशन करना होगा पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आप अपनी सुविधानुसार इस सर्टिफिकेट कोर्सेज को कर पायेगे और कोर्स पूरा होने के बाद हाथों – हाथ सर्टिफिकेट प्राप्त कर पायेगे।

(FAQs)? Google Career Certificate Courses 2023

✅क्या गूगल करियर सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त हैं?

हाँ! Google कैरियर प्रमाणपत्र को अमेरिका में 150 से अधिक नियोक्ताओं द्वारा मान्यता प्राप्त है , जिनमें डेलॉइट और वेरिज़ॉन जैसी कंपनियां शामिल हैं।

✅क्या गूगल सर्टिफिकेशन कोर्स फ्री हैं?

Google कई पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो विभिन्न उत्कृष्ट ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से निःशुल्क प्रमाणन प्रदान करते हैं।

Leave a Comment