New Voter Id Card Apply 2023: अब घर बैठे बनाये अपना नया वोटर कार्ड, जाने कैसे करना होगा अप्लाई?

By bisindia editorteam

Published on:

Voter Id Card Apply 2023: वोटर कार्ड ना सिर्फ एक पहचान पत्र होता बल्कि लोगो के पास अपना नेता चुनने का हक भी देता है। कई बार वोटर आईडी पहचान पत्र, आयु प्रमाण और पता का भी काम करती है। वोटर आईडी आपको पासपोर्ट बनवाने नया सिम कार्ड लेने के काम आता है। आप 18 वर्ष के हो जाते है तो आपको वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है। वोटर आईडी कार्ड भी पैन कार्ड जितना महत्वपूर्ण होता है। आज हम आपको New Voter Id Card के लिए क्या करना होगा उसका Update देंगे ताकि आप भी आवेदन कर सके वोटर आईडी के लिए। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Voter Id Card Benefits, Eligibility online और Documents के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

Voter Id Card Apply 2023

वोटर आईडी यानी की Election Photo Identification Card और Electors Photo Identification Card(EPIC) के नाम से जाना जाता है। हमारे देश में वोटर आईडी कार्ड एक बहुत अहम दस्तावेज माना जाता है। जिसकी जरूरत हमे आयोजित होने वाले चुनाव में वोट देने के लिए। सरकारी योजना, स्कीम का फायदा पाने के लिए। पता और आयु प्रमाण पत्र के लिए और नये सिम कार्ड खरीदने मे काम आता है। पासपोर्ट बनवाते समय हमे वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है। कई जगह पर तो ये यात्रा दस्तावेज का भी काम करती हैं। 18 वर्ष पुरा होने पे आपको Voter id Card बनवा लेना चाहिए।

Voter Id Card Apply 2023 Highlights

Organization Name  Election Commission of India
Who can Apply 18 Years Above can Apply
Uses of Voter Card For New Sim Card, Passport Etc
Official website https://nvsp.in/

Voter Id Card Apply 2023 Benefits

वोटर आईडी कार्ड बनवाने के कुछ फायदे भी है। जिसका जरूरत पड़ने पे हमे पता चलता है-

  • वोटर आईडी के जरिये आप वोट भी कर सकते है।
  • किसी भी चुनाव में अगर आपको वोट करना है तो वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती।
  • सरकार द्वारा अगर किसी योजना या स्कीम का फायदा लेना है तो आपको वोटर आईडी की जरूरत पड़ेगी।
  • वोटर आईडी कार्ड को आप पहचान पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर आप नेपाल भूटान की यात्रा कर रहे है तो वोटर आईडी एक यात्रा दस्तावेज की तरह कम करेगी।
  • वोटर आईडी का इस्तेमाल आयु और पता प्रमाण पत्र के रूप में भी कर सकते है।
  • आप नया सिम कार्ड खरीदने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।

Voter Id Card Apply 2023 Eligibility Criteria

भारत सरकार ने वोटर आईडी के आवेदन के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की ही जो उसे पुरा करेगा वही आवेदन कर सकता है। यदि वोटर आईडी बनवाने का अधिकार पाना चाहते हो तो ये पात्रता पूरी करनी होगी-

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिये तभी वो वोटर आईडी के लिए आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक की उम्र 18 से उपर होनी चाहिये।
  • उम्मीदवार के पास रेजीडेंट का प्रूफ होना चाहिये आवेदन के लिए।

Voter id Card Apply 2023 Documents Required

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड

Voter Id Card Apply 2023 Online Process

नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए या पुराना वोटर Id Card बदलवाने या बनवाने का तरीका नीचे पढ़े-

  • वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
  • अब Home Page खुलेगा जिसमे आपको Apply Online For Registration New Voter Id Card के Option पे क्लिक करे।
  • उसके बाद यहां पूछी हुई जानकारी भरे और मांगे हुए Documents Upload करे।
    अब Submit कर दे।
  • Submit करने के बाद आपको Email पे एक Email होगा जिसमे पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक दिया होगा उसे आप वोटर आईडी कार्ड ट्रैक कर सकते है।
  • आवेदन के एक महीने के अंदर आपका वोटर आईडी आपको एड्रेस पे पहुँचा दिया जाता है।

(FAQs)? Voter Id Card Apply 2023

✅वोटर कार्ड का फॉर्म कैसे भरा जाता है?

वोटर आईडी का फॉर्म भरने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट nvsp.in को ओपन करना होगा इसके बाद register के विकल्प को चुने उसके बाद register for new elector के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर submit बटन को सेलेक्ट करे इस प्रकार वोटर आईडी का फॉर्म भर सकते है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅वोटर आईडी की वेबसाइट क्या है?

आप मत डालने करने के लिए पंजीकृत हैं या नहीं इसे देखने के लिए https://electoralsearch.in/ पर जाएं। यदि आपका नाम सूची में है, तो आप मत डालने देने के पात्र हैं, अन्यथा, आपको https://www.nvsp.in/ पर पंजीकरण करना होगा।

Leave a Comment