Bihar BCECE Result 2023: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा – 2023: फार्मेसी, मेडिकल, कृषि परिणाम जारी

By bisindia editorteam

Published on:

Bihar BCECE Result 2023 के तहत भाग लेने वाले छात्रों के लिए बहुत अच्छी सूचना आई है। इसके मुताबिक बीसीईसीई-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परिणाम के संबंध में बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) की ओर से आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है। इसलिए उन छात्रों के लिए जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था और इसके परिणाम का इंतजार कर रहे थे, यह बहुत अच्छी सूचना आई है। तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में Important Dates, Result Check, Result Download और Application के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. आर्टिकल के अंत में हम आपको कुछ क्विक लिंक्स भी शेयर करेंगे ताकि आप ऐसे ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आप तक पहुंच पाए और लाभ उठा पाए.

Bihar BCECE Result 2023

Name of the Board BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION BOARD
Name of the Exam? BIHAR COMBINED ENTRANCE COMPETITIVE EXAMINATION (BCECE)-2023
Name  of the Article Bihar BCECE Result 2023
Type  of Article Result/ Rank Card
Online Application Form Starts From 7.05.2023
Last Date of Online Application 02.06.2023
Application Mode Online
Exam Date 01.07.2023 & 02.07.2023
Result Released Date 23.07.2023
Official Website https://bceceboard.bihar.gov.in/

Bihar BCECE Result 2023 Important Dates

इसके तहत परीक्षा का आयोजन कब किया गया है कब से कब तक इसके लिए आवेदन लिए गये थे इसकी तिथि के बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इसके साथ ही इसका रिजल्ट कब जारी किया गया है इसका रिजल्ट जारी होने को लेकर नोटिस कब जारी किया गया इन सभी तिथियों के बारे में निचे विस्तार में जानकारी देखने को मिल जाएगी | 

  • Start date for online registration :- 07/05/2023
  • Last date for online registration :- 02/06/2023
  • Last date for Fee Payment :- 03/06/2023
  • Online Editing of application Form :- 04/06/2023 To 05/06/2023
  • Exam Date :- 01/07/2023 – 02/07/2023
  • Result Notification Issue Date :- 23/07/2023
  • Result Issue Date :- 23/07/2023

Bihar BCECE Result 2023: Course, Eligibility Criteria

Course Name Eligibility Criteria
Engineering And Technology (04 Year Course) (BCECE B.Tech Application Form 2023)  आवेदक कम से कम 12 वी कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें उसका Physics/Mathematics /Chemistry Technology/Biology/Informatics Practices/Biotechnology/Technical Vocational Subject/Agriculture/Engineering Graphics/Business Studies/Entreneurship as per Annexure Agriculture Stream (for Agriculture Engineering) में से कोई एक हो उपरोक्त विषय में आवेदक ने कम से कम 40% अंक प्राप्त किया हो
Pharmacy Stream ( BCECE B Pharma Application form 2023) आवेदक को अनिवार्य तौर पर गणित या जीव विज्ञान में से किसी एक विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
Medical Stream ( BCECE B.Sc Nursing 2023 Application Form) सभी आवेदक English,Physics,Chemistry and Biology Subjects मैं से किसी एक विषय के साथ 12वीं कक्षा पास हो
Agriculture Stream (BCECE Agriculture Application Form 2023) सभी आवेदक I.Sc/I.Sc in Agriculture से उत्तीर्ण होने चाहिए

BCECE 2023 Result Download : Application Fee

Bihar BCECE Result Important Dates: इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदको को आवेदन शुल्क भी लिया गया था | इसके तहत अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किये गए थे इसके तहत कौन से कोर्स के लिए कितना आवेदन शुल्क लिया गया था इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | 

  • PCM/PCB/PCA/CBA/MBA/MCA :
  • General/EWS/BC/EBC :- 1000/-
  • SC/ST/DQ :- 500/-
  • PCMB :
  • General/EWS/BC/EBC :- 1100/-
  • SC/ST/DQ :- 550/-
  • Payment Mode :- Online

Bihar BCECE Result 2023 : Official Notice

इस रिजल्ट को लेकर बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के तरफ से आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | जिसमे इसके तहत होने वाली परीक्षा के परिणाम को जारी करने की बात कही गयी है इसके साथ ही इस रिजल्ट को आप किस प्रकार से चेक कर सकते है इसका रैंक कार्ड आप किस प्रकार से Bihar BCECE Result Check डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में जानकारी दी गयी है.

How To Check & Download BCECE Result 2023

  • Bihar BCECE Result Check करने लिए सबसे इसकी आधिकारिक पोर्टल https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको “Download Section” के लिंक पर क्लिक करें और Rank Card of BCECE-2023 के बटन पर क्लिक कर दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ ले
  • जहाँ आपको Rank Card of Agriculture [CBA/MBA/MCA/PCA] Group Joint Rank Card of BCECE[PCM/PCB]Group Rank Card of BCECE[PCM/PCB] Group का विकल्प मिलेगा
  • आप जिसका भी Rank Card/ Result चेक करना चाहते है. आपको उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जहाँ आपको कुछ जरुर जानकारी डालकर Submit करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपका Result खुलकर आ जायेगा 

(FAQs)? Bihar BCECE Result 2023

मैं अपने बीसीईसी परिणाम कैसे चेक करूं?

आप बीसीईसीई 2023 परिणाम लिंक bceceboard.bihar.gov.in पर और यहां aglasem पर तदनुसार देख सकते हैं। जबकि बीसीईसीई परिणाम की तारीख परीक्षा कैलेंडर के अनुसार है। रैंक के साथ अपना परिणाम जांचने के लिए बीसीईसीई परिणाम पर क्लिक करें और लॉगिन विवरण दर्ज करें। आप और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) का स्कोरकार्ड पीडीएफ भी डाउनलोड करें।

बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा 2023 क्या है?

Bihar BCECE Result Application फॉर्म 5 जून 2023 तक बढ़ा दिया गया है। बीसीईसीई का मतलब बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा है । यह बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है। परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाएगी। Bihar BCECE Result Application

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment