EPF e-Passbook – EPFO ने बैलेंस चेक करने के लिए नया Digital E Passbook किया जारी, ऐसे करें घर बैठे अपना बैलेंस चेक?

By bisindia editorteam

Published on:

EPF e-Passbook : नमस्कार दोस्तों, हमारे आज के इस आर्टिकल में तहे दिल से स्वागत है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को EPF e-Passbook के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे।जिसमे, हम आप सभी को यदि आप भी एक EPFO Account Holder है |और आये दिन अपने Balance को Check करने के लिए आपको EPFO Office के चक्कर काटना पड़ता है तो आपकी इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए व आपको आपके EPF Balance Check 2023 की Live Update प्रदान करने के लिए EPFO द्धारा EPF e-Passbook को Lonch किया गया है आपके जानकारी के लिए बता दे कि EPF e-Passbook को Check करने के लिए आपको अपने साथ अपना UAN Number और Password को साथ मे रखना होगा ताकि आप आसानी से EPF e-Passbook Portal मे Login करके अपना EPF e-Passbook Check कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। इन सभी जानकारियों के बारे में जानने के लिए, आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

EPF e-Passbook

ईपीएफओ खाताधारकों के लिए ईपीएफओ ने डिजिटल ईपासबुक को लॉन्च कर दिया है. आज हम आपको इस आर्टिकल में डिजिटल ई पासबुक में बैलेंस चेक करने की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे. इसी के साथ हम आपको इस आर्टिकल में कुछ इंपॉर्टेंट लिंक्स भी शेयर करेंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से डिजिटली पासबुक चेक कर पाएंगे. ईपीएफओ की इस नई सुविधा के माध्यम से कर्मचारियों को बहुत फायदा होगा. EPFO Account Holder EPFO Account Holder EPF e-Passbook Portal EPF e-Passbook Portal

EPF e-Passbook Highlights

Name of the Article EPF Balance Check 2023
Type of Article Latest Update
Subject of Article EPF e-Passbook Check Kaise kare?
Mode of PF Balance Check Online + Offline ( As Per Your Choice )
Requirements UAN Number + Password etc.
Official Website https://www.epfindia.gov.in/

Step By Step Online Checking Process of EPF e-Passbook?

EPFO के आप भी कर्मचारी जो कि, अपने – अपने EPF e-Passbook को चेक करना चाहते है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने – अपने ई – पासबुक को चेक कर सकते है.

  • चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा.
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Services का टैब मिलेगा जिसमे आपको For Employees का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको SERVICES के टैब मे ही Member Passbook का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा.
  • अब आपको यहां पर अपना Universal Account Number / UAN Number को टाईप करना होगा और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आसानी से अपना – अपना EPF e-Passbook चेक कर पायेगे आदि।

EPF e-Passbook Check

(FAQs)? EPF e-Passbook

✅मैं पासबुक में अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

एसएमएस: यूएएन-सक्रिय उपयोगकर्ता अपने सबसे हाल के पीएफ योगदान और ईपीएफओ के पास उपलब्ध शेष राशि के बारे में एक पंजीकृत मोबाइल फोन से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर पता लगा सकते हैं।

✅पीएफ पासबुक उपलब्ध नहीं होने पर क्या करें?

25 मैं पासबुक नहीं देख पा रहा हूँ या पासबुक उपलब्ध नहीं है? यदि आप एक छूट प्राप्त प्रतिष्ठान में काम कर रहे हैं (पीएफ कंपनी द्वारा प्रबंधित और ईपीएफ संगठन द्वारा पेंशन फंड) तो आपकी पासबुक यूएएन पोर्टल में उपलब्ध नहीं होगी। पीएफ स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप अपने प्रतिष्ठान से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅मैं आईसी के साथ अपना ईपीएफ नंबर ऑनलाइन कैसे जान सकता हूं?

ईपीएफ वेबसाइट पर जाएं और यूजर आईडी डालें। यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहे हैं, तो आपको नियम और शर्तें पढ़नी होंगी, पासवर्ड सेट करना होगा, आईसी नंबर दर्ज करना होगा, इत्यादि। एक बार हो जाने के बाद, ईपीएफ आपके आई-अकाउंट को सक्रिय करने के लिए एक लिंक प्रदान करेगा। इतना ही!

✅मैं उमंग ऐप से ईपीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

चरण 1: उमंग ऐप डाउनलोड करें और खोलें और अपने खाते में लॉग इन करें। स्टेप 2: सर्च बार में ‘ईपीएफओ’ दर्ज करें और सर्च करने के लिए क्लिक करें। चरण 3: सेवाओं की सूची से ‘व्यू पासबुक’ चुनें। चरण 4: अपना यूएएन नंबर, ओटीपी दर्ज करें और अनुरोध सबमिट करें।

Leave a Comment