IDBI Bank Executive Recruitment 2023 | IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली नई भर्ती, आवेदन शुरू

By bisindia editorteam

Published on:

IDBI Bank Executive Recruitment: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है। इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगें IDBI Bank Executive Recruitment 2023 के बारे में। Industrial Development Bank Of India (IDBI) आईडीबीआई बैंक के द्वारा बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती एग्जीक्यूटिव के कुल 1036 पदों के लिए निकाली गई है। यदि आप भी अपना कैरियर IDBI में Executive के पदों पर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बार फिर से बहुत हीं सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। idbi bank executive salary idbi bank executive work idbi bank executive documents idbi bank executive eligibility 

IDBI Bank Executive Recruitment 2023

IDBI Bank द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव के कुल 1036 रिक्त पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही हैं | बैंक में नौकरी पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका हैं | आवेदन करने वाले उम्मीदवार रिक्त पदों का विवरण, वेतन सैलरी शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया सम्बन्धी सभी डिटेल्स नीचे दी गई हैं | अधिक जानकारी के लिए IDBI Bank Executive Recruitment 2023 का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े |

IDBI Bank Executive Recruitment 2023 Highlights

Article Name IDBI Bank Executive Recruitment 2023
Authority  Industrial Development Bank Of India (IDBI)
Article Date 25 May 2023
Post Type Recruitment
Post Name Executive
Total Post 1036
Start Date 24 May 2023
Last Date  07 June 2023
Apply Mode Online
Official Website https://www.idbibank.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ –

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारम्भ तिथि – 24 मई 2023
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 07 जून 2023

रिक्त पदों का विवरण –

  • अनारक्षित वर्ग – 451
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 103
  • पिछड़ा वर्ग – 255
  • अनुसूचित जाति – 160
  • अनुसूचित जनजाति – 67

Application Fee For IDBI Bank Executive Recruitment 2023

  • Gen/ OBC/ EWS : 1000/-
  • SC/ ST/ PwBD/ ExSM : 200/-
  • Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

IDBI Bank Executive Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 20 Years
  • Maximum Age Limit : 25 Years
  • Age Limit As On : 01 May 2023

Educational Qualification For IDBI Bank Executive Vacancy 2023

  • Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.
  • For more Information About Educational Qualification read Official Notification.

IDBI Bank Executive Recruitment 2023 Selection Process

  • Written Exam
  • Documents Verification
  • Interview

Required Documents For IDBI Bank Executive Vacancy 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पोस्ट सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Email Id
  • मोबाइल नंबर

How To Apply IDBI Bank Executive Recruitment 2023

  • इन पदों के आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
  • इसके होम पेज पर आपको सबसे नीचे Careers का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कैरियर के सेक्शन में Current Opening पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हीं आपको Recruitment of Executives (On Contract) 2023-24 का विकल्प दिखाई देगा।
  • जिसके नीचे लेफ्ट साइड में Detail Advertisement Download पर क्लिक कर इस भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है। idbi bank executive eligibility
  • फिर इसके बाद Apply Online Click Here पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते हींआपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको Click here for New Registration पर क्लिक करना है। idbi bank executive salary idbi bank executive salary idbi bank executive work idbi bank executive work
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर Save & Next पर क्लिक करना है।
  • फिर मांगी गई आवश्यक दस्तावेजों को सकें कर अपलोड करना है।
  • फिर आवेदन फॉर्म को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक चेक कर लेना है और सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिससे इस पोर्टल को Login कर लेना है। idbi bank executive documents idbi bank executive documents idbi bank executive eligibility  
  • अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।

(FAQs)? IDBI Bank Executive Recruitment 2023

✅क्या आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर के लिए अनुभव अनिवार्य है?

उम्मीदवारों के पास बैंकों और वित्तीय सेवा (माइक्रो फाइनेंस संस्थानों / गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों / सहकारी बैंकों / क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों / फिनटेक कंपनियों सहित) और बीमा क्षेत्र में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

✅आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर की चयन प्रक्रिया क्या है?

आईडीबीआई सहायक प्रबंधक भर्ती 2023 के लिए 3 चरणों वाली चयन प्रक्रिया है। 1. ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट – इसमें कुल 200 प्रश्न और 200 अंक होंगे। परीक्षा की समय अवधि दो घंटे की होगी।

✅आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी कितनी है?

IDBI सहायक प्रबंधक का वेतनमान INR 36000 से INR 63840 तक होता है। सकल मासिक भुगतान लगभग 60,000 रुपये होगा। कक्षा प्रशिक्षण के नौ महीनों के दौरान, उम्मीदवार INR 2,500 प्रति माह के हकदार होते हैं।

Leave a Comment