JPSC CDPO Recruitment 2023 | जेपीएससी में निकली सीडीपीओ के पदों पर नई भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया

By bisindia editorteam

Published on:

झारखंड लोक सेवा आयोग (Jharkhand Public Service Commission) द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। झारखंड, रांची राज्य के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार JPSC CDPO Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी भर्ती 2023 के लिए आवेदन झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से अप्लाई किया जाना हैं। आपको बता दें Child Development Project Officer Jobs की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, अंतिम तिथि एवं विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म इस लेख में दिया गया है। jpsc cdpo exam date jpsc cdpo eligibility

JPSC CDPO Recruitment 2023

इस भर्ती के लिए आवेदक ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू कर दी जाएगी। JPSC CDPO Vacancy 2023 के इच्छुक एवं योग्य आवेदक इन पदों के लिए आवेदन 26 जुलाई 2023 (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) तक कर सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से इस JPSC CDPO Recruitment 2023 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन कैसे करे आदि की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गयी है। इस भर्ती से सम्बंधित वे तमाम जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

JPSC CDPO Recruitment 2023 Highlights

Department झारखंड लोक सेवा आयोग
Post Name बाल विकास परियोजना पदाधिकारी
Total Post 64 पद
Salary 9300 – 34800 रुपये
Job Category लेटेस्ट जॉब
Apply Mode ऑनलाइन फॉर्म
Jobs Area झारखंड
Starting Date 27/06/2023
Close Date 26/07/2023
Official Website http://www.jpsc.gov.in/

Post Details For JPSC CDPO Recruitment 2023

  • Name Of Post : Child Development Project Officers (CDPO)
  • Total No. Of Post : 64
Category UR SC ST BC-I BC- II EWS Total Post
Child Development Project Officers (CDPO) 34 02 21 01 06 64

JPSC CDPO Application Fees

  • General/OBC/EWS : 600/-
  • SC/ST : 150/-
  • Payment Mode : Online (Net Banking, Debit Card, Credit Card And UPI)

JPSC CDPO Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 22 Years
  • Maximum Age Limit : 35 Years

Educational Qualification For JPSC CDPO Vacancy 2023

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्विद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री का होना अनिवार्य है | Jharkhand Public Service Commission jpsc cdpo exam date jpsc cdpo eligibility
  • शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |

JPSC CDPO Recruitment 2023 Selection Process

  • Preliminary Written Exam
  • Main Written Exam
  • Interview (50 Marks)
  • Document verification
  • Other Process

Required Documents For JPSC CDPO Recruitment 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Mobile Number
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल Id

How To Apply JPSC CDPO Vacancy 2023

  • सर्वप्रथम JPSC की ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • यहां पर आपको JPSC Child Development Project Officer Recruitment 2023 का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात Candidate’s Registration करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके पश्चात आवेदन राशि जमा करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप अप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करके सुरक्षित रख सकते हैं।

JPSC CDPO Vacancy 2023

(FAQs)? JPSC CDPO Recruitment 2023

✅Will JPSC be conducted in 2023?

JPSC has released notification for Medical Officer posts for regular and backlog vacancies on the website – https://www.jpsc.gov.in/. A total of 256 vacancies are to be filled out with this recruitment drive.

✅Which degree is best for Cdpo?

Candidates must have passed Graduate Degree in Arts, Commerce Science From any Recognized University. Post Graduate Degree or Diploma in Social Work / Labour & Social Welfare Sociology/ Anthropology/ Criminology.

✅Who is eligible for JPSC 2023?

Candidates must hold a Bachelors’ Degree from any recognized university or equivalent qualification. Final Year students are not eligible unless they clear their examination by the last date of application submission.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment