PM Jan Dhan Yojana : सभी जनधन खाताधारी को मिला रहा है ₹10000 आपको मिला है या नही अगर नही मिला तो अभी करे यहां आवेदन

By bisindia editorteam

Published on:

PM Jan Dhan Yojana : आज के समय हमरे देश में कई ऐसी कल्याणकाणी योजनाए चल रही है जिसका लाभ सभी देश में रह रहे महिलाओं पुरुषो को दिया जाता है। तो आज मैं एक ऐसी कल्याणकाणी योजना के बारे में बात करने वाले है जिसका लाभ आप सभी PM Jan Dhan Account वाले प्राप्त कर सकते है। बता दे की केंद्र सरकार की ओर से काफी सारी स्कीम चलाई जा रही है। जिसमें गरीबों को आर्थिक मदद से लेकर मुफ्त राशन तक की सहुलियत दी जाती है। अब जन धन खाता रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जनधन खाताधारकों को केंद्र सरकार की ओर से पूरे 10 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। इसका लाभ देश के करीब 47 करोड़ से भी अधिक खाता होल्डर्स को दिया जाने वाले है, लेकिन इसके लिए अप्लीकेशन करना पड़ेगा, तो ऐसे में बताते हैं कि सरकार किन लोगों को 10 हजार रुपये की सौगात देने जा रही है तो कृपया इस लेख को ध्यान से पढ़े और इसके बारे में विस्तार से जाने। jan dhan yojana apply jan dhan yojana loan jan dhan yojana status

प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कब से खुलना शुरू होगा

पीएम जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) खाता अगस्त 2014 में खोला गया था ! जब भारत सरकार द्वारा योजना शुरू की गई थी ! इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था ! पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) कि भारत में हर घर की बैंकिंग संस्थानों और वित्तीय सेवाओं तक पहुंच हो !

पीएम जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के शुभारंभ के बाद से, सरकार ने लोगों को पीएमजेडीवाई के तहत बैंक खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं ! जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) में जागरूकता अभियान और बैंकों और ग्राहकों को प्रोत्साहन प्रदान करना शामिल है !

47 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

PM Jan Dhan Yojana के तहत अब तक पूरे देश में तकरीबन 47 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। अब सरकार पीएम जन धन खाते पर 10 हजार रुपये दे रही है। इसके साथ ही इस खाते पर सरकार बीमा की सहुलियत भी देती है।

जानें कैसे मिलेंगे 10 हजार रुपये

बता दें कि यदि आपने भी जनधन खाता ओपन करा रखा है तो सरकार की ओर से आपको ओवरड्राफ्ट की सहुलियत मिल रही है। इस सुविधा के तहत यदि आपके खाते में चाहें 1 रुपये भी न हो तब भी आप 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं। बता दें इससे पहले ये ओवरड्राफ्ट की सुविधा पर केवल 5,000 रुपये थी। लेकिन सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है। jan dhan yojana apply jan dhan yojana apply jan dhan yojana loan jan dhan yojana loan jan dhan yojana status jan dhan yojana status

जानें क्या हैं स्कीम की खासियत

  • बता दे की इस स्कीम का लाभ 18 साल से 40 साल तक का कोई भी शख्स उठा पायेगा।
  • और इस स्कीम का पैसा 60 साल की आयु में दिया जाता है।
  • इसमें सालभर में 36 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इस स्कीम का लाभ भी दिया जाता है
  • अगर आपकी मंथली आय 15 हजार रुपये से कम हैं तो ही इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।

कहां ओपन करा सकते हैं अपना खाता

आप इस सरकारी खाते को प्राइवेट या फिर पब्लिक सेक्टर या फिर सरकारी बैंक में जाकर खोल सकते हैं। इसके अलावा यदि आपके पास पहबले से ही सेविग्स हैं तो आप उस खाते को जनधन खाते से जोड़ सकते हैं। इस खाते को ओपन कराने के लिए आपकी आयु 10 साल से अधिक होनी चाहिए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

(FAQs)? PM Jan Dhan Account Payment

✅What is PMJDY?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMDJY) is a national savings scheme launched to ensure access to financial services, including a saving account, remittance, credit, insurance, and pension.

✅Can I open a PMJDY account online?

No. A PMJDY account needs to be opened at the Bank of Baroda branch.

✅Where do I open a bank account under PMJDY?

You can open a bank account under PMJDY with a nominated bank providing this scheme or any other Business Correspondent outlets.

✅What are the documents required for opening a bank account under PMJDY?

Aadhaar Card Passport Voter ID Card Driving license.

Leave a Comment