Post Office Paisa Double Scheme: 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, आप भी ऐसे करे अपना पैसा डबल

By bisindia editorteam

Published on:

क्या आप भी मात्र 120 महिने में अपने ₹ 25,000 का ₹ 50,000 करना चाहते है, ₹ 1 लाख का ₹ 2 लाख करना चाहते है अर्थात् कुल मिलाकर आप अपना पैसा डबल करना चाहते है तो हम, आपके लिए पोस्ट ऑफिश की धमाकेदार योजना अर्थात् Post Office Paisa Double Scheme के बारे में बताना चाहते है। इस आर्टिकल में, हम आपको ना केवल के तहत किसान विकास पत्र योजना के बारे मे बतायेगे बल्कि हम, आपको इस पैसा डबल करने वाली योजना मे निवेश करने हेतु खाता खोलने से लेकर अन्य प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में भी बतायेगे ताकि आप इस निवेश स्कीम मे अप्लाई करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें। post office scheme 2023 post office paisa jama post office paise nikalne

Kisan Vikas Patra Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) सेविंग स्कीम्स द्वारा ऐसी कई स्कीम चलाई जाती हैं, जिनके जरिए आप आसानी से कुछ सालों में अपना पैसा डबल कर सकते हैं। अगर आप भी पैसा डबल स्कीम ( Post Office Paisa Double Scheme ) की तलाश में हैं तो आज हम आपको ऐसी स्कीम्स के बारे में बताएंगे, जिसमें आपका पैसा जल्द डबल हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि इन स्कीम्स में आपका पैसा दोगुना होने में कितने साल लगेंगे।

Kisan Vikas Patra Scheme Highlights

आर्टिकल का नाम Post Office Paisa Double Scheme
योजना का नाम  Kisan Vikas Patra Scheme
आर्टिकल का प्रकार  सरकारी योजना
कौन आवेदन कर सकता है?  देश के सभी नागरिक आवेदन कर सकते है।
कितने महिनो मे पैसा डबल हो जायेगा? मात्र 120 महिनों मे पैसा डबल हो जायेगा।
योजना की पूरी विस्तृत जानकारी क्या है?  कृप्या इस आर्टिकल को ध्यानपू्र्वक पढ़ें।

Post Office Paisa Double Scheme – लाभ एंव विशेषतायें क्या है?

  • आप सभी नागरिको के सामाजिक एंव आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए Post Office Paisa Double Scheme अर्थात् किसान विकास पत्र योजना का शुभारम्भ किया गया है।
  • 1 जनवरी, 2023 से किसान विकास पत्र योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर की राशि को 1.10 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है ताकि आवेदको को बेहतर रिर्टन प्राप्त हो सकें।
  • ताजा मिली जानाकरी के अनुसार, हम आपको बता दें कि, पोस्ट ऑफिश द्धारा 1 जनवरी, 2023 से नया नियम लागू किया गया है जिसके तहत निवेशको का पैसा पहले 123 महिनों में डबल होता था लेकिन अब उनका पैसा 120 महिनों मे ही डबल हो जायेगा।
  • वहीं, योजना के तहत परिपक्वता अवधि अर्थात् मैच्योरिटी को भी 10 साल सिद्ध कर दिया गया है।
  • इस योजना मे आप सिर्फ ₹1,000 रुपयो की निवेश राशि से भी अपना खाता खुलवा सकते है।
  • योजना की सबसे बड़ी खास बात व लाभ यह है कि, इस योजना में 10 साल से कम आयु के बच्चो के नाम से भी खाता खुलवाया जा सकता है ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सके आदि।

Post Office Paisa Double Scheme आपकी योग्यता क्या होनी चाहिए ?

पोस्ट ऑफिस स्कीम अर्थात किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं की पूर्ति करना होगा जो कि इस प्रकार से है :-

  • आवेदक तुम भूल तौर पर भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए।

Required Documents For Post Office Paisa Double Scheme?

किसान विकास पत्र अर्थात् पैस डबल स्कीम मे निवेश हेतु खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं. post office scheme 2023 post office scheme 2023 post office paisa jama post office paisa jama post office paise nikalne

  • आवेदका का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Post Office Paisa Double Scheme कैसे आवेदन करें ?

  • Post Office Paisa Double Scheme अर्थात् Kisan Vikas Patra Scheme मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिश शाखा मे आना होगा। post office paise nikalne
  • यहां पर आने के बाद आपको किसान विकास पत्र – आवेदन प्रपत्र प्राप्त करना होगा।
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस आवेदन फॉर्म को भरना होगा।
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा ।
  • आपको निवेश की राशि के साथ सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्मो को उसी शाखा मे जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

(FAQs)? Post Office Paisa Double Scheme

✅पोस्ट ऑफिस में डबल पैसा कितने साल में होता है?

वहीं अगर पोस्‍ट ऑफिस की बात करें तो पोस्‍ट ऑफिस एफडी पर 5 साल की एफडी पर 6.7 प्रतिशत के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. 72/6.70= 10.74 आएगा. कैलकुलेशन के हिसाब से देखा जाए तो 10 साल 7 महीने यानी करीब 11 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

✅पोस्ट ऑफिस में पैसा दोगुना होने में कितना समय लगता है?

निवेश की गई राशि हर 115 महीनों में दोगुनी हो जाती है। निवेश 1,000 रुपये की न्यूनतम सीमा के साथ आता है, कोई अधिकतम सीमा नहीं है और इसे 100 के गुणकों में बनाया जा सकता है।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
✅कौन सी स्कीम पैसा दोगुना करती है?

फिक्स्ड डिपॉजिट डबल स्कीम आमतौर पर बैंकिंग संस्थानों द्वारा पेश की जाती है और संस्थाओं को एक निश्चित अवधि के लिए विशेष रकम जमा करने की आवश्यकता होती है। इस तरह की जमा राशि पर अर्जित ब्याज अंततः पैसे को दोगुना कर देता है, और यह अवधि के अंत में निवेशक को वापस कर दिया जाता है।

✅पोस्ट ऑफिस में 5 लाख का ब्याज कितना है?

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कैलकुलेटर (Post office time deposit calculator) के मुताबिक, 5 लाख के एकमुश्त निवेश पर 5 साल में वर्तमान दर (7.5 फीसदी) से कुल 2 लाख 24 हजार 974 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे. मैच्योरिटी होने पर 5 लाख का प्रिंसिपल अमाउंट भी वापस कर दिया जाएगा.

Leave a Comment